पीठ के डिम्पल को महिलाओं में वीनस के डिम्पल और पुरुषों में अपोलो के डिम्पल के रूप में भी जाना जाता है
दो डिंपल होने का मतलब ये है कि वीनस, रोम में सुंदरता की देवी मानी जाती हैं और जिन महिलाओं को ये डिंपल होते हैं उन्हें खूबसूरत और लकी मानते हैं
ऐसी महिलाओं के चेहरे और शरीर की त्वचा कांतिमय होती है और इनका फिगर भी बहुत ही आकर्षक होता है.
आपने कई लोगों के गालों पर डिंपल पड़ते देखा होगा पर शायद आपको नहीं पता होगा कि कुछ लोगों के कमर पर डिंपल पड़ता है. जिन लोगों के कमर पर डिंपल पड़ता है, वे बहुत ही खास होते हैं.
दो डिंपल होने से कहा ये भी जाता है कि यदि किसी लड़की की कमर पर दो डिंपल पाए जाते हैं वे बहुत ही रोमांटिक होती हैं, इनको अपने भविष्य में भी रोमांटिक जीवनसाथी मिलता है
आपने कई लोगों के चेहरे पर डिंपल पड़ते देखा होगा पर शायद आपको नहीं पता होगा कि कुछ लोगों के कमर पर डिंपल पड़ते है जिन लोगों की कमर पर डिंपल पड़ता है वो बहुत लकी होते है
आपको बता दें कि ये वीनस होल अधिकतर महिलाओं के ही कमर पर होते हैं मगर कभी-कभी ये पुरुषों के शरीर पर भी हो जाते हैं.
ये बैक डिंपल एक्सरसाइज करने से नहीं आते है आप इसे खुद से हासिल नहीं कर सकते. अगर आप वजन कम कर लें तो आपके बैक डिंपल आ जाएंगे.
वीनस डिंपल्स को अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर सेक्स लाइफ का भी संकेत माना जाता है. पेल्विस एरिया में होने के कारण इसे अपोलो छिद्र भी कहते हैं.
कुछ लोगों का कहना है कमर में डिंपल अत्यधिक चर्बी बढ़ने के कारण हो जाता है जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है उसको कम करने के लिए व्यायाम और योगा अपनाया जाए तो स्वास्थ्य और शरीर के लिए अच्छा रहता है
अगर आप इसका वैज्ञानिक कारण जानना चाहते हैं तो बता दें कि किसी कारण से शरीर के किसी हिस्से पर कुछ दूर तक मांसपेशियां विकास नहीं कर पाती हैं. ऐसे में त्वचा में खिंचाव पैदा होने पर वह गड्ढे के रूप में दिखता है, इसे ही डिंपल कहते हैं.